Welcome to KBD Business!

logo
Home Cart0 Wishlist0 YOUR KBD A/C

हम कृष्णा ग्रुप ऑफ़ कंपनी का एक भाग हैं।

blog

इस कंपनी का बिजनेस कृषि में लगनेवाले इनपुट का है, जिनकी मदद से किसान भाई खेती का लागत मूल्य कम करके बढ़ा हुआ उत्पादन ले रहे हैं।

blog

कंपनी हेल्थ सेक्टर में भी कार्यरत है, दो बेहतरीन उत्पाद नागरिकों को सेहतमंद जीवन जीने में सहायता कर रहे हैं।

blog

कंपनी गारमेंट के बिजनेस में भी कार्यरत है, उत्पाद की गुणवत्ता में सुधार के लिए, अब कंपनी ने स्वयं का स्टिचिंग हाउस शुरू किया है।लगभग सभी गारमेंट मील मेड फेब्रिक से बनाये जाते हैं। गुणवत्ता बेहतरीन होने के साथ कीमत भी रिजनेबल है।

भारत के सभी 28 राज्यों तथा कुछ केंद्र शासित प्रदेशों में 1,67,098 से ज्यादा कंपनी प्रतिनिधि कार्यरत हैं।

Company Visit
आपका विकास
हमारी गुणवत्ता

सही उत्पादन वो है, जो विपरीत परिस्तिथियों में भी अपने काम को अंजाम तक पहुंचा कर दम ले, हमारे उत्पादन लक्ष्य को सामने रखकर बनाये गए हैं, परिस्तिथियाँ कितनी भी कठिन हों, विजयश्री को हासिल करने में सक्षम सिद्ध होते हैं, मतलब आपके द्वारा खर्च किये गए एक-एक पैसे का कई गुना रिटर्न आपको मिलता है.

ग्राहक संतुष्टि

आजकल विज्ञापन ही आधार है, उत्पादन बिक्री का, परन्तु हमारे उत्पादन विज्ञापन की मदत से नहीं बेचे जाते, हमारे संतुष्ट ग्राहक दूसरे ग्राहक को उत्पादन की खूबियां बताते हैं, उससे इस्तेमाल करने का आग्रह करते हैं, जिस उत्पादन के साथ ऐसा होता है वही उत्पादक कह सकता है की, हमारे ग्राहक उत्पादन के रिझल्ट से पूरी तरह से संतुष्ट हैं.

गुणवत्ता ही हमारी पहचान

कम्पनियाँ स्वयं के नाम से जानी जाती हैं, परन्तु हमारी कंपनी उत्पाद के नाम से जानी जाती है, हमारे उत्पादन बाजार के उत्पादनों जैसे नहीं हैं, हम हमारे ग्राहकों की समस्या का अभ्यास करके, उनको समस्या मुक्त बनानेवाले उत्पादनों का निर्माण करते हैं, हमारी कंपनी का उत्पाद मतलब रिझल्ट की ग्यारंटी और पैसों की बचत, इसलिए हमारा नया उत्पाद भी बाजार में आँख बंद करके ख़रीदा जाता है.

बाजार में अग्रणीयता

कई दशकों से उत्पादनों का निर्माण करनेवाली कई कम्पनियाँ उनके राज्य से बाहर नहीं जा पाई, हमारी कंपनी ने ४ साल से कम समय में २२ राज्यों के, ४०० जिलों के, किसान भाइयों को अपने उत्पादन से लाभान्वित किया है.

पर्यावरण का संरक्षण

हमारी कंपनी प्रकृति से मित्रता बनाकर काम करती है, प्रकृति को वह सब प्रिय है, जो उसने दिया है, हमारे उत्पाद प्रकृति की "अनमोल देन" से बनाये जाते हैं, इसलिए हमारे उत्पादन पर्यावरण रक्षण का काम करते हैं, इसीलिए हमारे उत्पाद जिस फसल में इस्तेमाल किये जाते हैं, प्रकृति उस फसल का रक्षण करती है.

13 साल से अधिक के अनूभव के साथ मल्टीप्लायर के निर्यातकर्ता