Welcome to KBD Business!

logo
Home Cart0 Wishlist0 YOUR KBD A/C

about our Krishna-Business

about

कंपनी की स्थापना २०१४ में हुई,

३ अक्तूबर २०१४ के दिन कंपनी ने,
खेती के क्षेत्र में आमूलाग्र बदल लानेवाला,
खेती व्यवसाय को किटक तथा रोगों से मुक्त करानेवाला,
खेती के उत्पादन को धीरे-धीरे करके ३ गुना तक बढ़ानेवाला,
किसान भाई को, दुनिया का सबसे अमीर किसान बनानेवाला,
खेती के व्यवसाय को रासायनिक खादों से मुक्ति दिलानेवाला,
खेती के व्यवसाय को पैसेवालों की दुनिया में प्रतिष्ठा दिलानेवाला,
भारत के किसान को दुनिया का सबसे समृद्ध किसान बनानेवाला,
खेती के व्यवसाय को जहरीली दवाओं के इस्तेमाल से मुक्ति दिलानेवाला,
खेती बंद हो चुकी, बंजर जमीन को, उपजाऊ जमीन में परिवर्तित करनेवाला,
खेती से उत्पादित ऑर्गनिक उत्पादन को दुनिया का मार्केट उपलब्ध करानेवाला,
नागरिकों को जहरमुक्त उत्पाद की उपलब्धता कराकर, हजारों बिमारियों से मुक्तता दिलानेवाला,

उत्पादन को भारत भर के किसान भाइयों तक पहुंचाने के कार्य की सुरुवात की...

Wheat Farmer

2001 :- मल्टीप्लायर के निर्माण की प्रक्रिया प्रारम्भ हुई थी, उत्पाद खेती से सम्बंधित है, तब उसका अनुसंधान खेती में ही होना चाहिए, इसलिए आज जहाँ कंपनी मुख्यालय है, वहां और उसके आजु बाजू के गावों में जमीन खरीदकर, उस पर अनेक सालों तक लगातार प्रयोग किये गए, बहोत सारे उत्पादनों का अनुसंधान हुआ,

2009:- "कृष्णा एग्री सायंस" के नाम से भागीदारी संस्था बनाकर उत्पादन किसान भाइयों तक पहुंचाने का कार्य किया, उत्पादनों को जबरदस्त प्रतिसाद मिला, भागीदारी संस्था को, ARS एग्री सायंस प्रा.लि.नाम से कंपनी में परिवर्तित करना पड़ा.

2014:- कंपनी सिर्फ १ उत्पादन चाहती थी, जो हमारी ख़राब हो चुकी मिट्टी को सुधार दे, कंपनी सिर्फ मिट्टी में सुधार के लिए उत्पादन बनाना चाहती थी, वह बनकर तैयार हुआ

मल्टीप्लायर किसान भाइयों तक पहुँच पाया, परन्तु इसे आप तक पहुंचाने के कार्य में सैकड़ों लोग अविरत कार्यरत थे.

उत्पादन लाखों-करोड़ों किसान भाइयों तक भेजना था,
उसकी योजना बनाने में ६ महीने से ज्यादा का समय लगा,
जनसहभाग के माध्यम से व्यवसाय की सभी उपलब्ध योजनाओं का अभ्यास किया गया,
एक ऐसी योजना बनाई, जो अपने-आप में इतनी अनूठी है की, भारत में एकमेव है,
इस योजना के माध्यम से नौकर और मालक के रिश्ते को तिलांजली देकर,
एक परिवार की संकल्पना को मूर्तरूप दिया गया.

कंपनी में किया हुआ काम आजीवन लाभकारी है |

"कृष्णा एग्रीबिजनेस डेवलपमेंट प्रायवेट लिमिटेड कंपनी" की स्थापना की गई, किसान भाइयों तक उत्पादन पहुंचानेवाले सभी प्रतिनिधियों को, उनके द्वारा किये गए कार्य के लिए, जिंदगी भर पैसा देते रहने की व्यवस्था बनाई, उनके बाद उनके वारिस को, उसके बाद वारिस के वारिस को पैसा मिलता रहे, मतलब पैसा मिलने का क्रम कभी ना रुके, पैसा प्राप्त करने के लिए परिवार का योगदान जरुरी नहीं, आपका भी योगदान जरुरी नहीं, आप चाहें जितने दिन कंपनी का कार्य करें, जितना काम आपने आगे बढ़ाया है, आपके काम बंद कर देने के बाद कंपनी उसे चलाती रहेगी, पैसा आपके खाते में जमा होता रहेगा. आप कृष्णा एग्रीबिजनेस डेवलपमेंट प्रायवेट लिमिटेड कंपनी से जुड़ते ही कंपनी के परिवार के सदस्य बन जायेंगे.

मल्टीप्लायर में ऐसा क्या है |

जब तक किसान भाई रासायनिक खाद नहीं डालता था, तब खेती में उत्पादन कम मिलने की समस्या नहीं थी, किटक तथा रोगों का प्रकोप नहीं था, प्रकृति ने विविध जीव योनियों से लेकर वनस्पती तक के भोजन की व्यवस्था बनाई है, इसीलिए जंगल में वनस्पती को रासायनिक खाद डालने नहीं जाना पड़ता, प्रकृति की सभी व्यवस्थाएं आटोमेटिक कार्य करती हैं, जहाँ जंगल कम करने की कोशिश की गई, वहां बारिश कम होती है, प्रकृति को वह सब प्रिय है जो प्रकृति ने दिया है, रसायन जिस प्रकार मनुष्य के लिए हानिकारक हैं, उसी प्रकार प्रकृति को भी अप्रिय हैं, हमने मिट्टी में रसायन डालकर मिट्टी से फसलों को भोजन प्रदान करनेवाली सिस्टिम को अकार्यरत कर दिया, इसलिए जंगल की वनस्पती को बिनामूल्य भोजन मिलता है, परन्तु हमारी फसलों को नहीं मिलता|

मल्टीप्लायर आपकी मिट्टी को प्राकृतिक बनाकर, फिर से प्रकृति द्वारा बिनामूल्य मिलनेवाला भोजन मिला देने का कार्य करता है|
जब आपकी मिट्टी प्राकृतिक होकर प्रकृति से सम्बन्ध बना लेती है, उसी मिनिट से आपकी समस्या का समाधान हो जाता है |
जिस प्रकार बलवान आदमी बार-बार बीमार नहीं पड़ता, उसी प्रकार आपकी फसलें बलवान बनकर किटक तथा रोगों से मुक्त हो जाती हैं |
मल्टीप्लायर एक ऐसा उत्पाद है जो खेती की सभी समस्याओं का हमेशा के लिए अंत कर देता है |
मल्टीप्लायर का कोई पर्याय नहीं है,मल्टीप्लायर, मल्टीप्लायर है |
मल्टीप्लायर एकमेव ऐसा उत्पादन है, जिसे बेचना नहीं पड़ता स्वयं बिकता है,और पैसा वहीँ कमाया जा सकता है, जहाँ उत्पादन स्वयं बिके|
हमारा लक्ष्य

मिटटी को बलवान बना के कृषि उप्ताद को बढ़ाना ।

भारत के कृषि उत्पादन की ३ गुना तक बढ़ने के लिए मिटटी में निर्माण हुई खराबी को दूर करना।
कृषि उत्पादन ३ गुना तक बढाकर भारत को दुनिया का सबसे बड़ा कृषि उप्ताद निर्यातक देश बनाना।
भारत के किसानो को सुखी समृद्ध और खुशहाल बनाने में उनकी मदद करना।
किसान भाइयों को रासायनिक खाद तथा फसलों पर छिड़काव में इस्तेमाल की जानेवाली जहरीली दवाइयों की खरीद से मुक्ति दिलाकर कृषि उत्पादन के लागत मूल्य को कम करना।
देश के नागरिकों के आरोग्य में सुधर लाने की दृष्टी से व्याप्त बीमारियों को दूर भागने के लिए देश की खेती को ऑर्गनिक बनाना।
हमारे मिशन को पूरा करने में मदद करनेवाले महत्वाकांक्षी लोगों और किसानों को आर्थिक रूप से सम्पन्न बनाना।