Welcome to KBD Business!

logo
Home Cart0 Wishlist0 YOUR KBD A/C

Success Story

about

Mr. Satya Prakash Sahu


Associate Director


श्री सत्य प्रकाश साहू की कलम से...........

एसोसिएट डायरेक्टर, कृष्णा बिजनेस डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड.
            में, सत्य प्रकाश साहू ग्राम डूमरडीह जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ का रहनेवाला हूँ. मेरी माताजी और पिताजी सरकारी नौकरी करते थे, वो काम में अधिक व्यस्त रहने के कारण, परिवार को बिलकुल भी समय नहीं दे पाते थे, छोटे भाई बहनों की जवाबदारी भी मुझ पर आ जाती थी. इसलिए जॉब से मुझे नफरत हो गई थी, परन्तु मेरी पढ़ाई जॉब करने के हिसाब से हुई थी, जॉब भी लग गई, जॉब ऐसी थी की, मुझे दो-दो, तीन-तीन महीने घर से बाहर रहना पड़ता था. जॉब प्राइवेट था, १२ घंटे या उससे ज्यादा काम करना पड़ता था, दो साल के बाद मैंने जॉब छोड़ दिया, घर के लोग नाराज हुए परन्तु मेंने  भविष्य में जॉब नहीं करने का पक्का निर्णय ले लिया.
            मेरी रूचि स्वयं के बिजनेस में थी, मैंने सबसे पहले कपडे की दूकान शुरू की, उसके बाद क्रेशर मशीन का बिजनेस किया,  गिट्टी की खदान लीज पर लिया, उसके बाद अस्पताल शुरू किया, जहाँ पंचकर्म चिकित्सा के माध्यम से लोगों का इलाज किया जाता था, मुझे समय और पैसे की आजादी चाहिए थी, वह मुझे उपरोक्त बिजनेस में नहीं मिलने के कारण, मैंने फिर ट्रेक बदला और MLM कंपनी में काम शुरू किया, करते-करते एक दिन मेरे ग्रेट अपलाइन रहे श्री नितिन डोईफोडे सर का फोन आया, उन्होंने मुझे खेती सम्बंधित उत्पाद की जानकारी दी और मुझे पुणे आने का आमंत्रण दिया.
            सोचा पुणे जाकर आते हैं, परन्तु पुणे मीटिंग में श्री नितिन सर उसके बाद श्री सबलोक सर से मुलाक़ात के बाद और अधिक जानने की उत्सुकता बढ़ती गई, अतएव कंपनी मुख्यालय में जाने का निर्णय लिया.कंपनी मुख्यालय में मेरी मुलाक़ात कंपनी के CMD श्री अमित चौरसिया से हुई, उनकी उम्र अंदाजे ३०-३१ साल रही होगी, उन्होंने "मल्टीप्लायर तकनीक" की खेती की जानकारी में बताया की, लगभग डेढ़ दशक के अनुसंधान से निर्मित इस उत्पाद में बंजर मिट्टी को उपजाऊ बनाने की क्षमता है,"मल्टीप्लायर" बढ़ते उत्पादन के साथ रासायनिक खेती को आर्गनिक "झिरो बजेट" बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. सात साल के बाद खेती से प्राप्त १०० प्रतिशत इनकम किसान भाई का हो जाता है, क्योंकि, रासायनिक खाद, रासायनिक दवाओं या मल्टीप्लायर किसी भी उत्पाद के इस्तेमाल की आवश्यकता नहीं होती, बावजूद उत्पादन कई गुना बढ़कर मिलता है.
            सब कुछ जानने और समझने के बाद एक बात निश्चित हो गई की, उत्पाद जबरदस्त है, ऐसा उत्पाद जिसे हर किसान भाई खरीदना चाहेगा, इस उत्पाद का कोई अल्टरनेट भी मार्केट में उपलब्ध नहीं है, कंपनी भी The Best है, फिर अगर यह काम में नहीं कर सका, तब जीवन में कोई भी काम नहीं, कर पाऊंगा,  इसलिए मैंने पूरी ताकत के साथ "मल्टीप्लायर तकनीक" के बिजनेस को शुरू करने का निर्णय लिया.
            "मल्टीप्लायर" का बिजनेस शुरू करने के बाद, समस्याएं बहुत आई, परन्तु मार्ग मिलता गया, काम आगे-आगे बढ़ता गया, मुझे खेती किसानी का कोई अनुभव नहीं था, में किसानों को जानकारी नहीं दे पा रहा था, किसान भाइयों को उत्पाद कैसे बेचना, बात की शुरुवात कैसे करना, इत्यादि का मुझे कोई अनुभव नहीं था. परन्तु मेरे सीनियर श्री नितिन डोईफोडे सर, तथा श्री नरेश सबलोक सर की मदद से में किसान भाइयों से बात करता रहा, सीखता रहा. खेती सम्बंधित किसी भी समस्या के तात्काळ निवारण हेतु कंपनी के कृषि तज्ञ तथा डायरेक्टर श्री राकेश पाटील सर से किसी भी मिनिट में बात हो जाती थी. समस्या का समाधान हो जाता था.
            "मल्टीप्लायर" के बेहतरीन रिजल्ट के कारण बिजनेस तेजी से बढ़ता गया, बिजनेस पार्टनर की बढ़ती संख्या हमारी क्षमता से बाहर हो गई, कंपनी को इस समस्या की कल्पना हो गई थी, कंपनी में कॉल सेंटर की शुरुवात की गई, कॉल सेंटर में उच्च शिक्षित और प्रशिक्षित सेल्स एग्जीक्यूटिव ने हमारी समस्या का समाधान कर दिया, लगभग बिजनेस पार्टनर सीधे कॉल सेंटर से जुड़ गए, कॉल सेंटर के सेल्स एग्जीक्यूटिव उनका फॉलोअप लेने लगे, इसका फायदा यह हुआ की, में फिर बिजनेस विस्तार के काम पर लग गया.
            कंपनी के CMD श्री अमित चौरसिया सर की तरफ से बिजनेस डेवलपमेंट की नई-नई तकनीक और मार्गदर्शन के कारण, छत्तीसगढ़ राज्य के साथ-साथ दूसरे राज्यों में भी बिजनेस शुरू किया, कंपनी के सहयोग के कारण आज २० राज्यों में मेरे बिजनेस पार्टनर मल्टीप्लायर तकनीक की खेती करा रहे हैं.कंपनी ने मुझे कृषि के क्षेत्र का सबसे बड़ा पुरस्कार "आर्गनिक भारत के शिल्पकार" पुरस्कार से सम्मान्नित किया. मेरे विजयी विकास रथ की गति को देखते हुए, कंपनी ने मुझे एसोसिएट डायरेक्टर का पद देकर कंपनी के प्रॉफिट में मुझे भागीदार बनाया.
            कृष्णा बिजनेस डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड में काम प्रारंभ करते समय जब काम तेजी से बढ़ने लगा, अपेक्षा से अधिक इनकम शुरू हो गई, तब मैंने कुछ सपने देखे थे, आज ०६ साल के अल्प समय में लगभग सपने पुरे हो गए हैं, सोचने पर असंभव लगनेवाला यह कार्य कंपनी के द्वारा प्रदान की गई, सुविधा और सिस्टम के बगैर असंभव था, जिसके लिए में कंपनी के CMD श्री अमित चौरसिया सर, कृषि तज्ञ संचालक श्री राकेश पाटील सर, मेरे सीनियर श्री नितिन डोईफोडे सर, श्री नरेश सबलोक सर तथा मेरे सभी सहकारी तथा बिजनेस पार्टनर का हृदय की गहराइयों से धन्यवाद अदा करता हूँ.