Welcome to KBD Business!

logo
Home Cart0 Wishlist0 YOUR KBD A/C

Success Story

about

Mr. Lokesh Bilone


Associate Director


श्री लोकेश बिलोने सर की कलम से............,

एसोसिएट डायरेक्टर, कृष्णा बिजनेस डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड.

            मेरे पिताजी पुलिस विभाग में बेहद ईमानदारी से सेवा करने के कारण, बचपन में इच्छाओं को अभिव्यक्त नहीं करता था, कारण पिताजी को उन इच्छाओं की पूर्तता करने हेतु जटिल आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता था, कभी-कभी कर्ज भी लेना पड़ता था, इसलिए मैंने बचपन में अपनी इच्छाओं को अभिव्यक्त नहीं होने दिया.
            मेरे काम की शुरुवात पेट्रोल पंप पर काम करने से हुई, समय ने मुझे व्यापारी बना दिया, मेरी दूकान में मोबाइल रिचार्जिंग, ट्रेन टिकिट, फ्लाइट टिकिट और कुरियर सर्विस इत्यादि काम होते थे, एक सिमित इनकम के कारण मध्यम श्रेणी के परिवार जैसा समय बीत रहा था, सपने बड़े थे, उनकी पूर्तता असंभव लग रही थी, इसलिए मैंने व्यवसाय के साथ-साथ MLM कंपनी में काम किया, रेकार्ड ब्रेक काम किया, पूरी ताकत लगाकर अवार्ड भी जीते, परन्तु बैंक बेलेंस बढ़ने का नाम नहीं ले रहा था, पैसा जिस गति से आता, उसी गति से बिजनेस डेवलपमेंट पर खर्च हो जाता था.
            अचानक एक दिन श्री नितिन डोईफोडे सर का फोन आया, उन्होंने मुझे खेती उत्पाद मल्टीप्लायर की जानकारी दी, में अनिच्छा से सुन रहा था, परन्तु जैसे ही उन्होंने बताया की, ये कंपनी MLM नहीं है, आगे की बातें में मन लगाकर सुनने लगा, छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है, हमारे राज्य के किसान बहुत अच्छी खेती करते हैं, जब नितिन सर ने बताया की, "मल्टीप्लायर तकनीक" से उत्पादन तीन गुना तक बढ़कर मिलता है, इस्तेमाल के वर्ष से उत्पादन बढ़कर मिलने लगता है.
            में, खेती और उसकी समस्या से परिचित था, नितिन सर ने जैसा बताया, वैसा रिजल्ट मिला तब एक-एक किसान भाई मल्टीप्लायर तकनीक से खेती करेगा,  फिर मैंने कृष्णा बिजनेस डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड का "मल्टीप्लायर तकनीक" की खेती वाला बिजनेस दिनांक ८ अगस्त २०१६ से प्रारंभ किया. यह कंपनी "झिरो कंप्लेंट" पर काम करती है, शिकायत कैसी भी हो दिन ढलते-ढलते समाधान हो जाता है. कंपनी की सोच है, किसी भी डीलर डिस्ट्रीब्यूटर को शिकायत का निदान पाने में समय व्यर्थ ना करना पड़े. बेहतरीन कंपनी और बेहतरीन प्रॉडक्ट होने के कारण, बिजनेस तेजी से बढ़ने लगा, आज लगभग सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में "मल्टीप्लायर तकनीक" से खेती की जा रही है, हजारों हजार डीलर और डिस्ट्रीब्यूटर बिजनेस से लाभ कमाकर अपने सपने साकार कर रहे हैं.
            लगभग सभी कंपनियां कहती हैं, एक बार मेहनत करके काम बड़ा करलो, उसके बाद आपको काम करने की जरुरत नहीं रहेगी, आपको इनकम मिलती रहेगी, परन्तु वास्तव में ऐसा होते हुए मैंने किसी कंपनी में नहीं देखा, मल्टीप्लायर तकनीक का काम सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में शुरू हो जाने के बाद मेरा ब्रेन हेमरेज हो गया, लगभग तीन साल तक में किसी से बात नहीं कर सका, मेरी सोचने और समझने की शक्ति भी समाप्त हो गई थी. बावजूद मुझे कंपनी से लगातार पेमेंट मिलता रहा, उसी दरम्यान कंपनी ने मुझे एसोसिएट डायरेक्टर का पद देकर कंपनी के प्रॉफिट में भागीदार बनाया.
            इस कंपनी में बिजनेस डेवलपमेंट के लिए आपको नई-नई तकनीकों को आजमाना नहीं पड़ता, बिजनेस कैसे करना है, किसान भाई को क्या बताना है, सब कुछ कंपनी बताती है, कंपनी के सेल्स एग्जीक्यूटिव के पास हमारे कार्यक्षेत्र का पूरा डाटा होता है,किस क्षेत्र में हम काम कर रहे हैं, किस क्षेत्र में अधिक काम करने की आवश्यकता है, सब कुछ कंपनी से बताया जाता है, वर्ष भर ऑनलाइन मीटिंग होती रहती हैं, सिर्फ कुछ महत्वपूर्ण मीटिंग ही कंपनी मुख्यालय में होती हैं.
            सिर्फ कुछ सालों की मेहनत से मेरे सभी सपने पुरे हो गए हैं, आज मेरे पास वह सब कुछ है, जिसकी मुझे चाहत थी, इतना ही नहीं, मेरे पास वह भी है, जिसके बारे में मैंने कभी सोचा ही नहीं था. मैंने यह सब कुछ सिर्फ ०६ साल में पाया है,उसमें भी ०३ साल मैंने काम नहीं किया, आप कंपनी की सिस्टम फॉलो करते हैं, तब तीन से चार साल में अपने सभी सपनों को साकार कर पाएंगे. इस बिजनेस में सफलता आसानी से प्राप्त होती हैं, क्योंकि, कंपनी का उत्पादन बहुत जबरदस्त रिजल्ट देनेवाला उत्पाद है, रासायनिक खेती को आर्गनिक बना देता है, सात सालों में उत्पादन कई गुना तक बढ़ा देता है, सात साल के बाद खेती उत्पादन से मिलनेवाला पूरा पैसा किसान भाई की इनकम होती है, क्योंकि, आपकी खेती नैसर्गिक खेती बन जाने से झिरो बजट की खेती बन जाती है.
            सबसे महत्वपूर्ण बात यह की, अगर "ग्रेट लीडर समिट" के लिए आपका चुनाव हो जाता है, तब समझ लीजिये की, आपका बिजनेस दिन दूनी और रात चौगुनी की गति से बढ़ने लगता है. चुनाव होना आसान है, अगर आप थोड़ी भी मेहनत करते हैं, आपका नाम कंपनी लिस्ट में ऊपर दिखने लगता है. आप सभी तरक्की करें, देश को खुशहाल बनाएं, मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं.