Welcome to KBD Business!
चावल, (धान,भात,डांगर)
की खेती मल्टीप्लायर तकनीक के साथ करने का तरीका.
निम्न नियोजन एक एकड़ क्षेत्र के लिए है.
1) चावल की नर्सरी (पौधे) तैयार करते समय चावल के बीजों पर मल्टीप्लायर की बीजप्रक्रिया करना है, बीजप्रक्रिया करने के लिए एक किलो बीज में 05 ग्राम मल्टीप्लायर और थोडासा पानी छिड़ककर बीजों को हाथ से हलाना है, सभी बीज काले-काले दिखने लगेंगे, थोड़ी देर के बाद आप नर्सरी बना सकते हैं.
२) रासायनिक खाद देते समय एक किलो मल्टीप्लायर का कोटिंग करना है.
३) यूरिया खाद अगर आप दो बार देते हैं तब प्रत्येक बार 500 ग्राम मल्टीप्लायर मिलाना है. मतलब एक किलो मल्टीप्लायर यूरिया खाद के साथ देना है.
४) मिटटी से उत्पन्न होनेवाले रोगों के कारण फसल में मर रोग समस्या आती है, कंपनी प्रतिनिधि से ट्रायकोडर्मा खेत पर तैयार करने की जानकारी लें, एक एकड़ का खर्चा 40 रुपये आता है.
५) आप पहले दिन से रासायनिक खाद की मात्रा 20 प्रतिसत कम करिये, उसके बाद हर साल 20 प्रतिसत रासायनिक खाद कम करना है, 05 से 07 सालों में आपकी खेती आर्गनिक बन जायेगी, रासायनिक खाद का इस्तेमाल शून्य हो जाएगा.
६) आप रासायनिक खाद कम-कम करते जायेंगे उसके बावजूद आपका उत्पादन हर वर्ष पिछले साल से बढ़कर मिलेगा.
७) प्रति एकड़ 250 ग्राम कृष्णा ऑल क्लियर पानी में देना है, ऐसा करने से उत्पादन बढ़कर मिलने में मदत मिलेगी.